देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 4,272 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटों में 4,272 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4,474 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 40,750 है। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) और उसके सहयोगियों पर केंद्र सरकार की कार्रवाई के बाद, तमिलनाडु और केरल सरकार ने इस पर एक्शन लिया है।

दोनों राज्योंं ने इसे गैर कानूनी घोषित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिन तक गुजरात की यात्रा पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, वह गुजरात को कई सौगात देंगे। उधमपुर में कल रात करीब साढ़े दस बजे एक बस में विस्फोट होने के बाद, आठ घंटों के अंदर फिर से एक बस में धमाका हुआ। हालांकि इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, सुप्रीम कोर्ट में आज सपा नेता आजम खान के उस आवेदन पर सुनवाई होगी, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी पर राज्य सरकार की कार्रवाई को अवैध बताते हुए उसका विरोध किया गया है

Related Articles

Back to top button