क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट जारी, यहाँ जानें कितने फीसदी गिरी

क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट जारी है. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ब्रेंट ऑयल की कीमत 1.86 फीसदी गिरी, जिससे यह 1.62 डॉलर गिरकर 85.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसके अलावा क्रूड ऑयल WTI के दाम में 1.83 प्रतिशत की गिरावट हुई, यह 1.49 डॉलर घटकर 79.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. हालांकि पेट्रोल-डीजल के आज के रेट पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है.

पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं

बता दें कि आज पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं हुआ है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (रविवार को) पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल का दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है. जान लें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है.

क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव (Petrol-Diesel Price on 2nd October 2022)

– दिल्ली में पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल का दाम 111.35 रुपये और डीजल की कीमत 97.28 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल का दाम 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल का दाम 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल का दाम 108.48 रुपये और डीजल की कीमत 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में का दाम पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल की कीमत 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल का दाम 107.24 रुपये और डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में का दाम 97.18 रुपये और डीजल की कीमत 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल का दाम 101.94 रुपये और डीजल की कीमत 87.89 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल का दाम 109.66 रुपये और डीजल की कीमत 97.82 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल का दाम 103.19 रुपये और डीजल की कीमत 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल का दाम 96.20 रुपये और डीजल की कीमत 84.26 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल का दाम 84.10 रुपये और डीजल की कीमत 79.74 रुपये प्रति लीटर

ऐसे पता करें पेट्रोल-डीजल का दाम

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों का पता लगाने के लिए तेल कंपन‍ियां एसएमएस के माध्यम से सुव‍िधा देती हैं. भाव चेक करने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के ग्राहक 9224992249 पर RSP<डीलर कोड> लिखकर SMS कर दें. इसके अलावा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के ग्राहक 9222201122 पर HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर SMS करें. वहीं, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के कंज्यूमर 9223112222 पर RSP<डीलर कोड> लिखकर SMS करें.

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency