मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 25 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ मां-बेटी किया अरेस्ट

मुंबईः मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2 विदेशी नागरिकों को 25 करोड़ रुपए के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों विदेशी नागरिकों के बीच मां-बेटी का रिश्ता है. मां और बेटी की जोड़ी विदेशी पर्यटको बनकर मुंबई आए थे. जहा इन दोनो को ड्रग्स की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया. मुम्बई एयरपोर्ट के कस्टम इंटेलिजेंस विंग द्वारा पकड़े जाने के बाद महिला ने बताया की वह भारत में कैंसर का इलाज करवाने आ रही थीं. दोनों ने बताया कि वह साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से कतर देश के दोहा होते हुए दोनों मुंबई पहुंची थी.

सूटकेस के अंदर खास कैविटी बनाकर रखा था ड्रग्स

मां-बेटी ने अपनी सूटकेस के अंदर खास कैविटी बनाकर 5 किलो के करीब हीरोइन ड्रग्स को छिपा रखा था. काले रंग के पैकेट में ड्रग्स को बड़े ही सावधानी से छिपाया गया था. मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत 4.953 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी करने के प्रयास में दोनों महिला यात्रियों (माँ-बेटी जोड़ी) को गिरफ्तार कर लिया है.

जप्त की गई हेरोइन की कुल कीमत लगभग 25 करोड़ रूपये है. दोनों भारत में फेफड़ों के कैंसर के इलाज के बहाने यात्रा कर रहे थे. कस्टम सूत्रो के मुताबिक मां-बेटी ड्रग्स तस्करों को ड्रग माफिया रैकेट की ओर से लालच दिया गया था. दोनों को एक यात्रा के लिए 5000 अमरीकी डॉलर देने का वादा किया गया था.

सिंडिकेट का पता लगाने में जुटे जांच अधिकारी

दोनों महिला यात्रियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मुंबई सीमा शुल्क अधिकारी अब इस मामले के जांच में जुट गए हैं. भारत में ड्रग रैकेट में शामिल ये ड्रग की खेप किसे पहुंचाई जानी थी और कब से ये ड्रग्स का खेल चल रहा है? इन तमाम जानकारियों को जुटाने में कस्टम इंटेलिजेंस विंग जुट गई है. साथ ही इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button