शिवसेना के विधायक और सांसद समेत सात नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की खेमे वाली शिवसेना की ओर से निकाली गई ‘महाप्रबोधन यात्रा’ के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के आरोप में विधायक और सांसद समेत सात नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन नेताओं के खिलाफ ठाणे की नौपाड़ा पुलिस मामला दर्ज किया है। रविवार से राज्य में एकनाथ शिंदे गुट के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना की ओर से महाप्रबोधन यात्रा निकाली जा रही है।
ठाणे में निकाली गई महाप्रबोधन यात्रा में करीब ढाई हजार कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए थे। जिन सात नेताओं के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है उनमें, विनायक राउत (सांसद), भास्कर जाधव (विधायक), मधुकर देशमुख (पूर्व कॉरपोरेटर), अनीता बिरजे (महिला विंग की अध्यक्ष), राजन राजे (धर्मराज पार्टी की अध्यक्ष) और पार्टी की नेता सुषमा अंधारे का नाम शामिल हैं। नौपाड़ा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक आनंद निकम ने बताया कि दत्ताराम सखाराम गावस के खिलाफ धारा 1 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिवसेना ने सत्ताधारी पार्टी पर साधा निशाना
ठाकरे गुट की शिवसेना के प्रवक्ता चिंतामणि कारखानिस ने दावा किया, ‘पुलिस सत्ताधारी पार्टी के दबाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है। पहले भी राजनीतिक रैली में एक दूसरे पर आरोप लग चुके हैं लेकिन किसी पर केस दर्ज नहीं हुआ। शिंदे गुट की ओर से हमारे खिलाफ दर्ज मामलों से उद्धव सेना न तो कभी डरी और न ही कभी घबराई। शिंदे गुट हमारे खिलाफ कथित रूप से फर्जी मामले दर्ज कर हमारी यात्रा को रोकना चाहिए लेकिन हम रुक नहीं सकते हैं।’
क्या है इस महाप्रबोधन यात्रा का उद्देश्य
चिंतामणि ने आगे कहा कि महाप्रबोधन यात्रा का उद्दुश्य मतदाताओं को उनके वोटों के अहमियत के बारे में बताना है। बीजेपी देश की आर्थिक स्थिति, सामाजिक गतिविधि के साथ-साथ मंदी पर बात नहीं की है। यही वजह है कि हमारी यात्राओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि महाप्रबोधन यात्रा की शुरुआत एकनाथ शिंदे के गृह जिला औरंगाबाद से हुई है। इस यात्रा में पार्टी के कई सारे नेता शामिल हो रहे हैं।