पटना के आनंदपुरी में एक मकान में लगी भीषण आग, पढ़े पूरी ख़बर
बिहार की राजधानी पटना के पॉश इलाके आनंदपुरी में गुरुवार सुबह एक मकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें फैलने लगीं। सूचना मिलने पर दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किए। आग लगने की वजह एसी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि जिस मकान में आग लगी वह किसी कारोबारी का है। दमकल विभाग को आग की सूचना सुबह मिली। इसके तुरंत बाद आग बुझाने के प्रयास किए गए। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया।
आग लगने के तुरंत बाद घर में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मगर लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर है।