भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले…

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कहा कि राज्य में अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में पिछड़ा, दलित वर्ग, मजदूर, व्यापारी और किसानों के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई लेकिन भाजपा ने सत्तारूढ़ होते ही अनेक योजनाओं को बंद कर दिया। हुड्डा ने आदमपुर क्षेत्र के गांव ढाणी मोहम्मदपुर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, बच्चों की छात्रवृत्ति और पीला कार्ड योजना को बंद कर दिया। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही इन सभी योजनाओं को दोबारा से लागू किया जाएगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने एक यूनिट बिजली पैदा नहीं की, जबकि बिजली के दाम बढ़ा दिए। उन्होंने दोहराया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी तथा किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदेंगे और उनको बोनस भी दिया जाएगा। सम्मेलन को पूर्व मंत्री संपत सिंह, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।   

Related Articles

Back to top button