महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, बोले…

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मानना है कि केंद्र सरकार ने दिवंगत बाल ठाकरे की इच्छाओं को पूरा किया है। शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370, राम मंदिर निर्माण समेत कई कामों का जिक्र किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की तारीफ की।

शिंदे ने कहा, ‘बालासाहेब ने एक बार कहा था, मुझे एक दिन प्रधानमंत्री बना दो, मैं कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटा दूंगा, आयोध्या में राम मंदिर बना दूंगा। अब आर्टिकल 370 हट गया है और राम मंदिर भी बन रहा है।’ इस दौरान उन्होंने बगावत की वजह भी बताई। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि शिवसेना के कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन से विधायक खुश नहीं थे।

उन्होंने कहा, ‘मैं कभी भी सीएम नहीं बनना चाहता था। हमारे विधायक दुखी थे। इसलिए मैंने यह कदम उठाया और मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत किया है।’

जून में शिंदे और करीब 50 विधायकों ने तब की शिवसेना में बगावत कर दी थी। नतीजा यह हुआ कि बाद महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। बाद में शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। राज्य के सीएम का पद संभाल चुके देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई थी

Related Articles

Back to top button