सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज के रेट

इस सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव चल रहा है. IBJA के मुताबिक आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट के सोने की कीमत 45959 रुपये प्रति 10 ग्राम है. IBJA पर कल सोना 46215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. ऐसे ही चांदी कल 59852 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. आज इसका रेट 58239 रुपये प्रति किलोग्राम है. इस हिसाब से सोने में 246 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हुई है, वहीं चांदी 1613 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गई.

वहीं, MCX में सोने की कीमतों में हल्की सी तेजी आई है. MCX पर दिसंबर का सोना वायदा 0.38% बढ़कर 6 महीने के निचले स्तर 45942 प्रति 10 ग्राम के करीब है. वहीं, चांदी की दरें 0.18% बढ़कर 58490 प्रति किलोग्राम हो गई है.

इस हफ्ते सोने की चाल ( सितंबर27 -30 सितंबर)

दिन                    सोना (IBJA Rates)
सोमवार                46170/10 ग्राम
मंगलवार               45957/10 ग्राम
बुधवार                  46238 /10 ग्राम
गुरुवार                  45959 /10 ग्राम (ट्रेंडिंग जारी)

इस हफ्ते चांदी की चाल ( सितंबर27 -30 सितंबर)

दिन                    चांदी (IBJA Rates)
सोमवार                60341/किलो
मंगलवार               59628/किलो
बुधवार                  59852 /किलो
गुरुवार                  58239 /किलो (ट्रेंडिंग जारी)

वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमतों में तेजी आई है लेकिन अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सात सप्ताह के निचले स्तर के पास रहा. बुधवार को हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 1,729.83 डॉलर प्रति औंस हो गया. डॉलर इंडेक्स में आज थोड़ी गिरावट आई, लेकिन बुधवार को एक साल के उच्च स्तर के पास रहा, जिससे अन्य मुद्राओं में खरीदारों के लिए सोने की कीमत बढ़ गई.

कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट

आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button