खेड़ा निवासी युवक पर जानलेवा हमला करने के बाद फरार आरोपित किशोर को पकड़कर उसकी मां ने कराया सरेंडर…

खेड़ा निवासी युवक पर जानलेवा हमला करने के बाद फरार आरोपित किशोर को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई तो उसकी मां ने पकड़कर सरेंडर करा दिया। बाद में पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले में नामजद दो आरोपितों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

20 अगस्त 2021 को खेड़ा निवासी चंदन ने दर्ज रिपोर्ट में कहा था कि उसके भाई नंदन पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। मामले में पुलिस ने रम्पुरा निवासी बंटी और टोनी समेत तीन के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया था। साथ ही आरोपित बंटी और टोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। जबकि तीसरा आरोपित फरार चल रहा था। जांच के दौरान पता चला कि फरार आरोपित किशोर है। इस पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को कई बार दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। इधर, शुक्रवार को आरोपित को उसकी मां पकड़कर कोतवाली ले आई और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि जानलेवा हमले में फरार आरोपित किशोर था, उसकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच उसकी मां उसे पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।

खेड़ा में चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात

रुद्रपुर : खेड़ा निवासी महिला के घर से चोरों ने लाखों के जेवरात पार कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और जांच शुरू कर दी है। साथ ही कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

खेड़ा, वार्ड नंबर 17 निवासी रिहाना बेगम पत्नी स्व. अब्दुल सलाम ने बताया कि गुरुवार की रात खाना खाकर परिवार के सभी लोग सो गए थे। देर रात चोर घर के मुख्य गेट के ऊपर से अंदर घुस आए और लाखों के जेवरात चुरा लिए। शुक्रवार सुबह जब वह उठे तो घर में सारा सामान बिखरा हुआ था। मुख्य दरवाजे पर लगा ताला भी टूटा हुआ था। अलमारी भी खुली हुई थी। इस पर उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान रिहाना बेगम ने बताया कि चोर घर से 2500 रुपये की नकदी, सोने के दो जोड़ी कुंडल, पेंडल, अंगूठी, सोने के दो लोंग, चांदी के दो पायल चुरा ले गए हैं। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button