यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर या एसओ परीक्षा के एडमिट कार्ड 2021 किए जारी, 9 अक्टूबर को होगी परीक्षा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India Specialist Officer or UBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर या एसओ परीक्षा के एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिए गए हैं। 9 अक्टूबर होने वाली एसओ परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड UBI की आधिकारिक वेबसाइट Unionbankofindia.co.in पर जारी की गई है। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूबीआई इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एसओ के 347 पदों पर नियुक्तियां करेगा। पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त, 2021 को शुरू किए गए थे। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर, 2021 थी। यूबीआई एसओ परीक्षा 2021 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा 200 अंकों की होगी।

इन तिथियों का रखें ध्यान

यूबीआई एसओ एडमिट कार्ड 2021 जारी- 1 अक्टूबर, 2021

यूबीआई एसओ परीक्षा 2021- 9 अक्टूबर, 2021

UBI SO Admit Card 2021: यूबीआई एसओ परीक्षा प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड

हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- Unionbankofindia.co.in पर जाएं। इसके बाद स्पेशल ऑफिसर भर्ती के तहत, एडमिट कार्ड या कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपनी क्रेंडिशयल्स जैसे रोल नंबर या पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा।उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रति रखनी चाहिए।

 

UBI SO परीक्षा 2021 देश भर के केंद्रों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। प्रश्न अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और प्रोफेशनल नॉलेज से पूछे जाएंगे। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Related Articles

Back to top button