कानपुर के पलहनापुर गांव में मिट्टी की खोदाई करते समय टीला धंसने से दो किसान की हुई मौत

जनपद के मंगलपुर के एक गांव में रविवार को हादसे से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। खेत पर मिट्टी की खोदाई करते समय टीला धंसने से दो किसान दब गए। ग्रामीणों ने आनन फानन मिट्टी हटकार उन्हें बाहर निकाला लेकिन एक किसान की मौत हो गई और दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलपुर थाना क्षेत्र में पलहनापुर गांव में रहने वाले 55 वर्षीय रामस्वरूप अपने पड़ोसी अर्जुन के साथ गांव के बाहर एक टीले पर पीली मिट्टी खोदने गए थे। मिट्टी खोदते समय अचानक से टीले का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर ढह गया और दोनों किसान मिट्टी में दब गए। हादसा देखकर आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीण तुरंत दौड़ पड़े और मिट्टी हटानी शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला और स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने रामस्वरूप को मृत घोषित कर दिया और प्राथमिक उपचार के बाद अर्जुन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रामस्वरूप की मौत की जानकारी मिलते उसके घर में कोहराम मच गया। मंगलपुर थाना प्रभारी सीडी यादव ने बताया कि तहसील में राजस्व अफसरों को घटना की जानकारी दी गई है।

पहले भी हो चुकी घटनाएं : मंगलपुर में इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। करीब छह माह पहले टीला धंसने से एक महिला व एक बालिका की दबकर मौत हो गई थी। ग्रामीण मिट्टी खोदते समय सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते।

Related Articles

Back to top button