बिहार के हाजीपुर में पंचायत चुनाव में हार से बौखलाए एक प्रत्‍याशी ने अपने चाचा के परिवार पर किया एसिड अटैक

बिहार के पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) में हार से भड़के एक प्रत्‍याशी ने अपने चाचा के परिवार पर तेजाब से हमला (Acid Attack) किया। घटना में परिवार की आठ महिलाओं सहित 11 सदस्‍य घायल (11 of a Family Injured) हो गए हैं। घटना पंचायत चुनाव में हुई हार के प्रतिशोध में हुई बताई जा रही है। वैशाली के हाजीपुर सदर प्रखंड अंतर्गत अरार के धरहरा गांव में हुई इस घटना के घायलों का इलाज स्‍थानीय हाजीपुर सदर अस्‍पताल में चल रहा है।

भतीजा ने चाचा के परिवार पर किया एसिड अटैक

मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर सदर प्रखंड के अरार में अजय भगत के परिवार पर उनके भतीजा अजित भगत ने तेजाब से हमला किया। अजय भगत व अजित भगत पंचायत चुनाव के वार्ड सदस्‍य के चुनाव में प्रत्‍याशी थे। चुनाव में दोनों हार गए। अजित भगत अपनी हार के लिए चाचा अजय भगत को जिम्‍मेदार मानता है।

घटना में घायल रामचरण भगत ने बताया कि अजय भगत ने घर में घुस कर सबसे पहले उनपर हमला किया। इसके बाद वह उपर के तल्‍ले पर चढ़ा। उसने एक-एक कर पूरे परिवार पर तेजाब फेंक दिया। घटना के बाद वह भागने में सफल रहा।

स्‍थानीय अस्‍पताल में चल रहा घायलों का इलाज

तेजाब से हमले के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घायलों को हाजीपुर अस्‍पताल में ले जाया गया, जहां उनका

इलाज चल रहा है। घायलों में राम चरण भगत, अवधेश भगत, पंकज कुमार, शालिनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, रेणु देवी, विभा देवी, पुष्पा कुमारी, मुननी देवी, अनिता देवी एवं खुशबु कुमारी शामिल हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है।

यहां पहले भी हो चुकी है एसिड अटैक की बड़ी वारदात

विदित हो कि इसके पहले भी वैशाली में एक साथ बड़ी संखया में लोगों पर तेजाब से हमले की घटना हो चुकी है। बीते अगस्‍त 2019 में वैशाली के दाउदनगर गांव में छेड़खानी के विवाद में दबंगों ने 16 लोगों पर तेजाब फेंक दिया था। हालांकि, तब गांव के कुछ लोगों ने घटना का कारण बच्चों के विवाद को भी बताया था।

Related Articles

Back to top button