अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में आते ही रोमांटिक हुए रितेश देशमुख, पत्नी से कहा- ‘मेरे लिए तुम…’
अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में आप हर वीकेंड कई मशहूर हस्तियों को देखते होंगे। वह आते हैं और अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर क्विज शो खेलते है। अब आप सभी इस सप्ताह बॉलीवुड कपल और एक्टर रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा को देखने वाले हैं। हाल ही में शो को नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें रितेश बिग बी का एक फेमस डायलॉग बोलते नजर आ रहे है। आप देख सकते हैं इस प्रोमो वीडियो को सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस वीडियो में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘केबीसी 13 के मंच पर आने वाले है बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी रितेश- जेनेलिया। देखिए उनकी शानदार इंट्री और रोमांटिक पलों को।’ आप देख सकते हैं इस वीडियो में ब्लू साड़ी में जेनेलिया बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं वीडियो में अमिताभ बच्चन के सामने रितेश, जेनेलिया का हाथ पकड़कर उनका पॉपुलर डायलॉग बोलते दिख रहे है। आप देख सकते हैं जेनेलिया से वो कहते है, ‘मेरे लिए जहां तुम खड़ी हो जाती हो, मेरी लाइन वही से शुरू हो जाती है।’ यह सुनकर बिग बी मुस्कुरा देते है, वहीं अभिनेत्री कहती है कि ‘ये बहुत क्यूट है।’
अब इस समय जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं। आप सभी को बता दें कि इस हफ्ते 8 अक्टूबर को कपल आने वाले है। आपको यह भी बता दें कि पिछले हफ्ते बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी केबीसी के मंच पर पहुंचे थे औऱ उन्होंने 12.50 लाख रुपए जीते थे। वहीं अब जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख आकर क्या धमाल मचाते हैं यह देखने लायक होगा।