आरजेडी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से सावरकर को लेकर किया गया विवादित ट्वीट, भाजपा ने जताया कड़ा ऐतराज

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सूबे में लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwiri) ने लालू के बड़े लाल और हसनपुर से पार्टी के विधायक तेजप्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) के पार्टी में रहने को लेकर ही सवाल खड़ा कर दिया है। इस मसले को लेकर पार्टी से लेकर परिवार तक के लोगों ने चुप्पी साध रखी है। तेजप्रताप यादव भी कुछ कहने से बच रहे हैं। इसी बीच आरजेडी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से सावरकर (Savarkar) को लेकर विवादित ट्वीट किया गया है। राजद के इस ट्वीट के बाद बिहार में सिसासत गरमा गई है। राजद के इस ट्वीट पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है तो कांग्रेस ने आरजेडी का समर्थन किया है।

 आरजेडी ने किया विवादित ट्वीट

लालू यादव की पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सावरकर को लेकर विवादित ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट के जरिए आरएसएस पर निशाना साधने की कोशिश की गई है। 

आरजेडी और कांग्रेस आए साथ

आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पार्टी के ट्वीट का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि, आरएसएस के लोगों का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं रहा। ये लोग पीठ दिखाकर भागने वाले लोग हैं। इनको न इतिहास की जानकारी है, न वर्तामान की। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आसित नाथ तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ये वही लोग हैं जिन्होंने आश्वासन दिया था कि आजीवन अंग्रेजी हुकूमत के लिए काम करेंगे। 

 बीजेपी ने किया पलटवार 

वीर सवारकर को लेकर आरजेडी के ट्वीट पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि, ये लोग मुगलों के सलतनत के रखवाले हैं। ये मुगल इतिहास को पढ़ने और बढ़ाने वाले लोग है। उन्होंने कहा कि, स्वतंत्रता आंदोलन के नायक वीर सावरकर और आरएसएस के इतिहास के बारे में ये लोग क्या जानेंगे। 

Related Articles

Back to top button