आएये जानते है कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि…
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। जिसमें से दो चैत्र और शारदीय नवरात्रि है और दो गुप्त नवरात्रि पड़ती है। नौ दिनों तक चलने वाले इस नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा से करने के साथ व्रत रखने का विधान है। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के दिनों में कई भक्त नौ दिनों तक अखंड ज्योति भी जलाने के साथ कलश स्थापना करते हैं। माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान पूजा करने और व्रत रखने से मां दुर्गा हर कष्ट को हर लेती हैं और सुख-समृद्धि, धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। जानिए चैत्र नवरात्रि का शुभ मुहूर्त सहित सभी तिथियां।
चैत्र नवरात्रि 2023 तिथि और मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ आरंभ होते हैं। इस साल प्रतिपदा तिथि 21 मार्च को रात 10 बजकर 52 मिनट से शुरू हो रही है, जिसका समापन 22 मार्च को शाम 8 बजकर 20 मिनट पर हो रहा है। इस कारण 21 मार्च से चैत्र नवरात्रि आरंभ हो रहे हैं, जो 30 मार्च को रामनवमी तिथि के साथ समाप्त होंगे।
चैत्र नवरात्रि 2023 कलश स्थापना मुहूर्त
22 मार्च को सुबह 6 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट तक
चैत्र नवरात्रि 2023 कैलेंडर
22 मार्च 2023, बुधवार- मां शैलपुत्री की पूजा, घटस्थापना
23 मार्च 2023, गुरुवार- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
24 मार्च 2023, शुक्रवार- मां चंद्रघंटा की पूजा
25 मार्च 2023, शनिवार- मां कूष्मांडा की पूजा
26, मार्च 2023, रविवार- मां स्कंदमाता की पूजा
27 मार्च 2023, सोमवार- मां कात्यायनी की पूजा
28 मार्च 2023, मंगलवार- मां कालरात्रि की पूजा
29 मार्च 2023, बुधवार- मां महागौरी की पूजा
30 मार्च, गुरुवार- मां सिद्धिदात्री की पूजा, राम नवमी