आपकी त्वचा के लिए बेहद खतरनाक है केमिकल वाली ब्लीच क्रीम, पढ़े पूरी ख़बर
अक्सर हम स्किन या हेयर के कलर को हल्का करने या डार्क पिगमेंटेशन को कम करने के लिए ब्लीच करते हैं। ब्लीच एक ऐसा कंपाउंड है, जो स्किन और हेयर के अलावा, सफाई और कीटाणुशोधन के लिए भी उपयोग किया जाता है। ये अधिकांश प्रकार के वायरस, बैक्टीरिया, फंगस को खत्म कर सकते हैं। ब्लीच की जरूरत से अधिक मात्रा का प्रयोग करने पर नुकसान भी हो सकता है। इससे स्किन जल भी सकती है। इसे ब्लीच बर्न कहा जाता है। आइए जानते हैं कैसे होता है ब्लीच बर्न और इससे कैसे ठीक किया जा सकता है।