कौल पार्क समिति द्वारा इस वर्ष भी हर्षों-उल्लास से मनाया गया होलिका दहन कार्यक्रम।


शहर के राजाजी पुरम क्षेत्र के ई ब्लॉक में कौल पार्क समिति द्वारा होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 7 मार्च की देर शाम को आयोजित, अर्धम पर अच्छाई की जीत के प्रतीक होलिका दहन के इस कार्यक्रम को पूरे हर्षों उल्लास के साथ विधि पूर्वक आयोजित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्र के लोगो ने कार्यक्रम में भागीदारी की। होलिका दहन के दौरान लोगों ने जमकर अबीर व गुलाल उड़ाए। आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ लोग खुलकर एक-दूसरे से मिले और गले मिलकर बधाई दी। कार्यक्रम में डीजे की व्यवस्था से लोगो ने होली का काफी लुत्फ़ उठाया। इस अवसर पर समिति द्वारा सार्वजनिक भोज की व्यवस्था भी की गयी थी। जब तक होलिका जलती रही मस्ती, उल्लास और हंसी ठिठोली का दौर चलता रहा। होलिका दहन के साथ ही रंगों का त्योहार होली शुरू हो गया।