मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने एक परीक्षा केंद्र पर रद्द की गई ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 भर्ती परीक्षा की नई तिथि जारी की गयी

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने एक परीक्षा केंद्र पर रद्द की गई ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 भर्ती परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है। जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा रद्द हुई थी, आधिकारिक वेबसाइट पर esb.mp.gov.in पर इनके नए परीक्षा केंद्र की जानकारी, परीक्षा की तिथि व समय एवं नए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। प्रभावित परीक्षार्थी इन एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर एग्जाम में बैठ सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के तहत सहायक संपरीक्षक, पटवारी और अन्य पदों पर भर्ती हो रही है। 

आपको बता दें कि नीमच के ग्राम कनावटी में ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में विद्युत ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली करने के कारण 17 मार्च को दूसरी शिफ्ट की पटवारी भर्ती परीक्षा नहीं हो सकी थी। 17 मार्च को दूसरी शिफ्ट में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा ज्ञानोदय  इंस्टीट्यूट में थी, उन्हें उनका नया परीक्षा केंद्र, नई तिथि व समय की जानकारी अब दी गई है। 

एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा 15 मार्च से राज्य भर में आयोजित की जा रही है। इसके जरिए मध्य प्रदेश में पटवारी व ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के कुल 9073 पदों पर भर्ती होगी। अकेले पटवारी पद की 6755 वैकेंसी हैं। 

नोटिस

पटवारी भर्ती परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतन, खंडवा और सीधी, रीवा में हो रही है। लिखित परीक्षा 200 अंकों की है। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि अन्य 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान व अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किंक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से प्रश्न होंगे।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency