पश्चिम रेलवे ने त्योहारी सीजन में होने वाली भीड़ की आशंका को देखते हुए लिया ये बड़ा फैसला…

त्योहारी सीजन में ट्रेन से अपने घर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दीवाली और छठ पूजा-2021 में होने वाली भीड़ की आशंका को देखते हुए कई रूट पर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. इसके तहत अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय रेलवे के उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने कुछ ट्रेनों की लिस्ट की घोषणा की थी. अब पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने भी त्योहार को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया है.

पश्चिम रेलवे ने दी जानकारी 

पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, बांद्रा टर्मिनस- सूबेदारगंज, बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल ट्रेन, सूरत-करमाली ट्रेन, सूरत-सूबेदारगंज ट्रेन और अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इन स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने से रेल यात्रियों को सुविधा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

इन ट्रेनों को चलाने का किया गया एलान

1. गाड़ी संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस- सूबेदारगंज हर बुद्धवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22. 20 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 24 नवंबर 2021 के बीच चलाई जाएगी.

2. गाड़ी संख्या 09193 बांद्रा टर्मिनस- मऊ स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 10.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 9 बजे मऊ पहुंचेगी. ट्रेन 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगी.

3. गाड़ी संख्या 09187- मंगलवार को सूरत से शाम 7.50 बजे चलेगी और अगले दिन 1.10 बजे करमाली पहुंचेगी. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सूरत से शाम 7.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11 बजे करमाली पहुंचेगी.

4. गाड़ी संख्या 09117 सूरत- सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 7.50 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी. ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी.

5. गाड़ी संख्या 01906 अहमदाबाद- कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से दोपहर 3.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी.

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency