Nokia ने अपने Nokia C30 को भारत में किया लॉन्च, जाने डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में…

Nokia ने अपनी पॉप्युलर C-सीरीज के स्मार्टफोन बजट स्मार्टफोन Nokia C30 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Nokia C30 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। Nokia C30 स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में आता है। Nokia C30 स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट को लीडिंग ऑनलाइन रिटेल स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और Nokia.com से खरीदा जा सकेगा। फोन ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। Nokia C30 स्मार्टफोन C सीरीज का एक पावरफुल स्मार्टफोन है।

डिस्काउंट और ऑफर्स 

ग्राहक Nokia C30 स्मार्टफोन को JioExclusive ऑफर के तहत 10 फीसदी अधिकतम 1000 रुपये की छूट पर खरीद पाएंगे। इस तरह Nokia C30 स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जबकि Nokia C30 स्मार्टफोन का 4GB रैम वेरिएंट 10,999 रुपये में आएगा। इसके अलावा jio ग्राहक 249 रुपये और उससे ज्यादा के रिचार्ज पर 4,000 रुपये तक के बेनिफिट्स का लुत्फ उठा पाएंगे।

Nokia C30 स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C30 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 (Go edition) पर काम करेगा। Nokia C30 स्मार्टफोन 6.82 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 400 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। Nokia C30 स्मार्टफोन में एक octa-core Unisoc SC9863A SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Nokia C30 स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा। इसके अलावा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Nokia C30 स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी पैक के साथ आएगा। साथ ही चार्जिंग के लिए 10W वॉयर्ड सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. फोन एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।

Related Articles

Back to top button