महरौली थाना पुलिस ने एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल की बरामद

महरौली थाना पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान वसंत गांव निवासी शुभम चौधरी (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपित के खिलाफ पहले से ही चोरी के मामले दर्ज थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन चोरी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाकर वाहन चोरों की धरपकड़ की जा रही है।