बारिश के चलते अचानक गंगा में पानी बढ़ने पर खोल दिए गए बैराज के बीस गेट

पहाड़ों पर हुई बारिश का असर गंगा नदी में भी साफ नजर आने लगा है। नदी का जलस्तर भी धीरे धीरे बढ़ना शुरू हो गया है, जिसे देखते हुए बांध और बैराज पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके चलते अचानक गंगा में पानी बढ़ने पर बैराज के बीस गेट खोल दिए गए हैं और धारा भी काफी तेज नजर आ रही है।

गंगा नदी में तेजी से नरोरा बांध से आते पानी से निपटने के लिए सिंचाई विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। बैराज के 30 गेट में बीस गेट खोल दिए गए हैैं ताकि कहीं गंगा जल फंसे नहीं। हालांकि अभी शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 2.25 मीटर दूर है। चेतावनी बिंदु 113 मीटर है शुक्लागंज में अभी गंगा का जलस्तर 110.75 मीटर है।

गंगा बैराज में अभी आठ गेट खुले हुए थे। शाम को नरोरा से तेजी से जल आने को देखते हुए सिंचाई विभाग ने बीस गेट खोल दिए है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता पंकज गौतम ने बताया कि गंगा में जलस्तर से निपटने की तैयारी की जा रही है।

गंगा नदी का जलस्तर

अपस्ट्रीम पर जलस्तर – 113 मीटर

डाउनस्ट्रीम पर जलस्तर- 112.05 मीटर

शुक्लागंज में सुबह जलस्तर – 111.01 मीटर

शुक्लागंज में शाम चार बजे के बाद जलस्तर – 110.75 मीटर

चेतावनी बिंदु – 113 मीटर

खतरनाक – 114 मीटर

नरोरा बांघ से छोड़ा गया जलस्तर 1,89,888 क्यूसेक

बैराज से शुक्लागंज की तरफ बुधवार को छोड़ा गया जलस्तर- 40, 226 क्यूसेक

Related Articles

Back to top button