राजधानी के हर्षवर्धन नगर में रहने वाली मैनिट की सहायक प्राध्यापक के साथ 75 हजार की हुई धोखाधड़ी
राजधानी के हर्षवर्धन नगर में रहने वाली मैनिट की सहायक प्राध्यापक के साथ 75 हजार की धोखाधड़ी हो गई। उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। आरोपित ने खुद को सेना का अफसर बताकर उनको ओएलएक्स पर सामान खरीदने के बहाने मोबाइल पर लिंक भेजकर वारदात कर दी।पुलिस के मुताबिक हर्षवर्धन नगर निवासी 34 वर्षीय महिला मैनिट में प्रोफेसर थीं। कुछ समय पहले उन्होंने दूसरे इंस्टीट्यूट में नौकरी ज्वाइन की, जिसके कारण उन्हें अपना घरेलू सामान बेचना था। इसके लिए प्रोफेसर ने ओएलएक्स पर एक विज्ञापन डाला था। विज्ञापन देखने के बाद विनय कुमार नामक व्यक्ति ने उनसे सेना का अधिकारी बनकर संपर्क किया और सामान की जरूरत बताने की बात कही। सामान का सौदा तय होने के बाद विनय ने रुपयों के भुगतान के लिए प्रोफेसर से उनके एटीएम कार्ड का नंबर ले लिया। इसके बाद उसने बताया कि वह क्रेडिट कार्ड से भुगतान नहीं कर पा रहा है, इसलिए मोबाइल पर एक लिंक भेज रहा है, जिसके क्लिक करने के बाद भुगतान प्राप्त हो जाएगा। महिला प्रोफेसर ने मोबाइल पर आई लिंक को जैसे ही क्लिक किया तो उनके खाते से रुपये कटना शुरू हो गए। वह जब तक अपना खाता ब्लाक करवातीं, तब तक 76 हजार 200 रुपये कट गए। महिला ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम में की थी, जिसे जांच के बाद टीटी नगर थाने भेज दिया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ब्लड सैंपल की जांच कराने का झांसा देकर ठगीअशोका गार्डन पुलिस ने एक महिला डाक्टर की रिपोर्ट पर अज्ञात जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपित ने पंद्रह साथियों के ब्लड सैंपल की जांच कराने का झांसा देकर महिला से रुपये ठग लिए। पुलिस के मुताबिक अशोका गार्डन में रहने वाली कल्पना गौर (22) डाक्टर हैं। चौदह अक्टूबर को सेलवा नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और खुद को सेना का जवान बताया। सेलवा ने कहा कि उसे अपने पंद्रह साथियों का ब्लड टेस्ट करवाना है, इसके लिए कितना खर्चा आएगा। कल्पना ने बताया कि पंद्रह लोगों के टेस्ट के लिए 19 हजार 450 रुपये लग जाएंगे। एडवांस रुपये भेजने के नाम पर सेलवा ने कल्पना को एक लिंक भेजी। कल्पना ने जैसे ही उक्त लिंक खोली तो उनके एकाउंट से इतने ही रुपये कट गए। सायबर क्राइम में हुई शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।