अफगानिस्तान दुनिया की सबसे खराब मानवीय आपदाओं में से एक…
अफगानिस्तान पर तालिबान के शासन के बाद से यहां की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अफगानिस्तान दुनिया की सबसे खराब मानवीय आपदाओं में से एक देश बन गया है। ह्यूमन राइट्स वॉच ने अफगानिस्तान पर हाल की एक रिपोर्ट में कहा है कि देश की दो-तिहाई आबादी खाद्य संकट का सामना कर रही है।
875,000 बच्चे गंभीर कुपोषण का हैं शिकार
अफगानिस्तान में आने वाले दिनों में कुपोषण और भुखमरी से हजारों बच्चों की मौत हो सकती है। तालिबानी शासन में जनता भूख से तड़प रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां के प्रशासन ने तालिबानी महिलाओं को घर से बाहर काम करने पर रोक लगा दी है, जिसके बाद से यह संकट और अधिक गहरा गया है। टोलो न्यूज ने बताया कि रिपोर्ट में कहा गया है कि 8 लाख 75,000 बच्चे गंभीर कुपोषण का सामना कर रहे हैं।