एनआईए ने उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के 129 स्थानों पर मारा छापा

आतंकी-तस्कर-गैंग्सटर गठजोड़ के खिलाफ ”आपरेशन ध्वस्त” जारी रखते हुए एनआईए ने उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में 129 स्थानों पर छापा मारा।

एनआईए के साथ-साथ हरियाणा पुलिस ने 52 और पंजाब पुलिस ने 143 स्थानों पर छापा मारा। इस गठजोड़ के खिलाफ अगस्त में एफआइआर दर्ज करने के बाद एनआईए की छठवीं बार छापेमारी है।

एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बुधवार को मारे गए छापे में जिन नेटवर्क को निशाना बनाया गया, उनमें आतंकी अर्श डल्ला, लारेंस बिस्नोई, छेनू पहलवान, दीपक तीतर, भूपी राणा, विकास लगरपुरिया, आशीष चौधरी, गुरप्रीत सेखों, दिलप्रीत बाबा, हरसिमरत सिम्मा और अनुराधा शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इनके नेटवर्क से जुड़े हथियार सप्लायर्स, फाइनांसर्स, लाजिस्टिक प्रोवाइडर्स, हवाला आपरेटर्स के यहां तलाशी में एक पिस्तौल से साथ-साथ 60 मोबाइल फोन, पांच डीवीआर, 10 सिम कार्ड, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, डोंगल, डिजिटल, मेमोरी कार्ड, 75 दस्तावेज और 39 लाख 60 हजार नकद बरामद किये गए।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency