राजस्थान सेट 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया…

Rajasthan SET Result 2023, Cut Off: राजस्थान राज्य पात्रता परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले 109796 अभ्यर्थियों में से 7208 पास हुए हैं। यानी सिर्फ 6.56 फीसदी अभ्यर्थी ही सेट क्वालिफाइ कर पाए हैं। अभ्यर्थी गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बासंवाड़ा की आधिकारिक वेबसाइट www.ggtu.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने सेट क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी किए हैं। जिनके लिस्ट में रोल नंबर नहीं, वे क्वालिफाइ नहीं कर पाए हैं। रिजल्ट के साथ-साथ विषयवार कटऑफ भी जारी की गई है। राजस्थान सेट का आयोजन 26 मार्च को किया गया था।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency