नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर ने भरी उड़ान…

पिछले दो दिन से नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर उड़ान भर रहे हैं। 17 मई को यह स्टॉक 567 रुपये पर बंद हुआ था औ आज 632.40 रुपये तक पहुंच गया। यानी केवल दो दिन के कारोबार में करीब 45 रुपये प्रति शेयर का उछाल आया। आज यानी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे तक यह 615 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान इसमें 5 फीसद से अधिक की उछाल रही। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में उछाल के पीछे उसकी सहायक कंपनी नॉडविन गेमिंग है। नॉडविन गेमिंग ने अपने निवेशकों से 231 करोड़ रुपये का फंड हासिल किया है। इस फंड का इस्तेमाल गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स सेगमेंट को डेवलप करने में किया जाएगा।

आज नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर 592.10 रुपये पर खुलकर 632.40 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचे। इसका 52 हफ्ते का हाई 783.70 रुपये और लो 475.05 रुपये है।  पिछले एक महीने में नजारा की नजर-ए-इनायत अपने निवेशकों पर भरपूर रही। एक महीने में इसने करीब 19 फीसद का रिटर्न दिया। हालांकि, दो साल पहले मार्केट में उतरे इस शेयर में निवेश करने वाले अभी भी करीब 27 फीसद के नुकसान में हैं।

नजारा टेक्नोलॉजीज खरीदें, बेचें या होल्ड करें: नजारा टेक्नोलॉजीज को लेकर अगर एक्सपर्ट्स के नजरिए की बात करें तो 10 में 8 बुलिश हैं। इनमें से 6 ने तुरंत खरीदारी की सलाह दी है। जबकि, एक एक्सपर्ट ने बेचने और एक ने होल्ड रखने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button
जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency मधुमेह के साथ वजन बढ़ाने के उपाय