ओजस्विनी बनीं हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की ओवरऑल टॉपर..

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) आज, 20 मई को सुबह 11 बजे HPBOSE कक्षा 12 टर्म 2 के परिणाम 2023 घोषित कर दिए हैं। परिणाम के साथ-साथ पास प्रतिशत और टॉपर लिस्ट भी घोषित कर दी गई। वहीं, जो स्टूडेंट्स HPBOSE 12वीं परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक HPBOSE वेबसाइट- hpbose.org पर जाकर परिणाम देख सकेंगे। एचपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में छात्राओं ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में बेहतर प्रदर्शन किया है। वहींं,परीक्षाफल 79 फीसदी से ज्यादा रहा है।  

बोर्ड 12वीं की ओवरऑल टॉपर

साइंस स्ट्रीम की छात्रा ओजस्विनी उपमन्यु ने 98.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वह तीनों स्ट्रीम में ओवरऑल टॉपर है।

HPBOSE 12th Arts Result 2023: तरणिजा ने आर्ट्स में किया टॉप  

एचपी बोर्ड के आर्ट्स स्ट्रीम में तरणिजा शर्मा ने 97.4 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।

HPBOSE 12th Science topper 2023: साइंस में ओजस्विनी ने किया टॉप

ओजस्विनी उपमन्यु ने 12वीं साइंस परीक्षा में टॉप किया है। परीक्षा में 98.6 अंक प्राप्त किए हैं।

HPBOSE 12th Commerce Topper List: वृंदा ने किया कॉमर्स में टॉप

वृंदा ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की कॉमर्स परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 98.4फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

HPBOSE 12th Topper List 2023: ये हैं टॉपर 

रैंक 1: Tarnija Sharma — 487 अंक (97.4%)

रैंक 1: दिव्या ज्योति Jyoti — 487 अंक (97.4%)

रैंक 1: नुपुर Kaith — 487 अंक (97.4%)

रैंक 1: जयेश — 487 अंक (97.4%)

रैंक 2: निहारिका Thakur — 486 अंक (97.2%)

हालांकि,अगर पिछले साल को देखें तो 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। आर्ट्स और कॉमर्स में लड़कियों ने पहले तीन स्थानों पर अपना कब्जा जमाया था। आइए डालते हैं टॉपर सूची पर एक नजर।

ये हैंं पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स 

1 वाणी गौतम, बिलासपुर, 494

2, एंजल, चंबा, 490

2, बंशिका, सोलन, 490

3, शीतल वर्मा, शिमला, 489

3, तनवी वर्मा, 489

4, अराइश शर्मा, रावमापा छात्रा पोटमोर शिमला, 488

5, शगुन कौशल, रावमापा छात्रा पोटमोर शिमला, 487

ये हैंं पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स

1, तनिशा भारद्वाज, ऊना, 490

2, माल्या भाटिया,कांगड़ा, 487

3, शगुन सिंह, सोलन, 484

4, खुशवंत कौर,  सिरमौर, 483

5, मीनाक्षी, सोलन, 482

6, हर्षिता, सोलन, 481

HPBOSE 12th Topper List 2023: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स  

सबसे पहले स्टूडेंट्स को एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org 2023 पर जाना होगा। अब होमपेज पर, मेन्यू बार पर जाएं और ‘परिणाम’ टैब पर क्लिक करें।अब, एचपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2023 पर क्लिक करें। लॉगिन विंडो में एक रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। अब इसे सबमिट करने के लिए “खोज” बटन पर क्लिक करें। ऑनलाइन hpbose.org परिणाम 2023 12वीं कक्षा स्क्रीन पर खुल जाएगी।

Related Articles

Back to top button