CRPF में सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू…

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन प्रक्रिया आज रात्रि 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। जिन इच्छुक उम्मीदवारों में अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आज ही आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 212 पदों को भरा जाएगा।

पदों का विवरण-

  • सब-इंस्पेक्टर (रेडियो ऑपरेटर): 19
  • सब-इंस्पेक्टर (क्रिप्टो): 7
  • सब-इंस्पेक्टर (टेक्निकल): 5
  • सब-इंस्पेक्टर (सिविल) (पुरुष): 20
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल): 146
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर टेक्निकल (ड्राफ्ट्समैन): 15

सीआरपीएफ भर्ती 2023 आयु सीमा: सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल और एससी एसटी को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट।

आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए : एसआई – 200 रुपये , एएसआई – 100 रुपये
एससी, एसटी व सभी वर्गों की महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं।

भर्ती परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड में 24 जून और 25 जून 2023 को किया जाएगा। इसके एडमिट कार्ड 13 जून 2023 से उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button