पंजाब नेशनल बैंक ने इन पदों पर निकाली भर्ती…

पंजाब नेशनल बैंक ने ऑफिसर, मैनेजर और सीनियर मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 24 मई से शुरू हो गए हैं। 11 जून आवेदन की आखिरी तारीख है। इच्छुक उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि पीएनबी की यह भर्ती  के लिए ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू होगा। 2 जुलाई को ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया जा सकता है। कुल 240 पदों पर भर्ती है। इनमें एससी के लिए 30, एसटी के लिए 16, ओबीसी के लिए 54, ईडब्लूएस के लिए 22 और सामान्य के लिए 78 पद आरक्षित हैं। 

पदों की संख्या और ब्यौरा

जेएमजी स्के ल- I में अधिकारी लोन- 200 
जेएमजी स्के ल- I में अधिकारी उद्योग -08 
जेएमजी स्के ल- I में अधिकारी सिविल इंजीनियर -05 
जेएमजी स्के ल- I में अधिकारी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 04 
जेएमजी स्के ल- I में अधिकारी- आर्किटेक्ट 01 
जेएमजी स्के ल- I में अधिकारी- अर्थशास्त्र 06 
एमएमजी स्के ल- II में प्रबंधक-अर्थशास्त्र 04 
एमएमजी स्के ल- II में प्रबंधक -डेटा साइंस 03 
एमएमजी स्के ल- III में वरिष्ठ प्रबंधक – डेटा साइंस 02 
एमएमजी स्के ल- II में प्रबंधक – साइबर सुरक्षा 04 
एमएमजी स्के ल- III में वररष्ठ प्रबंधक – साइबर सुरक्षा 

योग्यता-  इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 21-28 या 30 वर्ष रखी गई है। 

भर्ती प्रक्रिया- यह भर्ती  के लिए ऑनलाइन एग्जाम होगा, चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट बैंक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। जिसके बाद चुने गए उम्मीदवार का इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू के आधार पर ही अंतिम चयन किया जाएगा

Related Articles

Back to top button