बिहार बोर्ड ने जारी किए 12वीं कक्षा के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड…

बिहार बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन ने 12वीं कक्षा के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिए हैं। बिहार बोर्ड ने वर्ष 2024 के लिए इंटरमीडिएट के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आधिकारिक वेबसाइट secondary. biharboardonline.com से डाउनलोड किए जा सकते है। यह डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बिहार बोर्ड की वेबसाइट 16 जून तक उपलब्ध रहेगा।  स्टूडेंट्स अपने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करके उसमें लिखी गईं डिटेल् को क्रास चेक करें। स्टूडेंट्स अच्छे से जान लें कि रजिस्ट्रेशन कार्ड में उनके नाम, माता व पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, लिंग, विषय आदि सही लिखा है या नहीं।

डमी कार्ड में दी गई जानकारी में अगर कोई गलती हो तो इसमें सुधार करा सकते हैं।  स्कूल और कॉलेज प्राचार्य द्वारा secondary.biharboardonline.com पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डमी पंजीयन कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है। डमी रजिस्ट्रेशन में सुधार के लिए बोर्ड द्वारा16 जून तक का समय दिया गया है।

Related Articles

Back to top button