यूएई और ओमान में खेला जा रहे T20 World Cup में इस खिलाड़ी ने अपनी टीम से कभी ना खेलने का किया फैसला

 T20 World Cup कप इस वक्त यूएई और ओमान की धरती पर खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की टीमें एक-दूसरे के सामने विश्व विजेता बनने की जंग में भिड़ रही हैं. लेकिन इसी बीच क्रिकेट फैंस का ध्यान एक दूसरी वजह ने अपनी ओर खींच लिया है. इस खिलाड़ी ने रिटायरमेंट नहीं लिया है, लेकिन अपनी इंटरनेशनल टीम से दूर हो गया है. आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में. 

अपने बयान से क्रिकेट जगत में खलबली मचाई 

साउथ अफ्रीका के ऑलरांउडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने यह कहकर सभी को हैरान कर दिया है, ‘वे भविष्य में शायद ही कभी अपने देश की जर्सी पहनकर खेलने उतरें.’ आगे उन्होंने कहा ‘साउथ अफ्रीका के साथ मेरा करियर खत्म हो गया है. मैं ऑफिशियल तौर पर रिटायरमेंट का ऐलान करने में विश्वास नहीं करता हूं. बोर्ड को मेरे फैसले के बारे में पता है कि मैं आगे टीम के लिए नहीं खेलूंगा.’ 

आईपीएल (IPL)में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी 

क्रिस मॉरिस आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. आईपीएल 2021 के पहले हॉफ में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन दूसरे हॉफ में वे कुछ खास नहीं कर सके थे. क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने आईपीएल (IPL) में 11 मैचों में 15 विकेट चटकाए.  क्रिस आईपीएल में खेलते रहेंगे. 

साउथ अफ्रीका (South Africa) के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला 

आपको बता दें कि क्रिस मॉरिस साउथ अफ्रीका के एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने टीम की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में हिस्सा लिया. साउथ अफ्रीका टीम के लिए मॉरिस ने चार टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले. क्रिस मॉरिस दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते हैं, वो इन लीग में खेलना जारी रखेंगे. 

Related Articles

Back to top button