आइए जानते हैं किन-किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

प्रेम और सौन्दर्य के कारक शुक्र जल्द ही राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। बता दें कि 07 जुलाई को शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करेंगे जिसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक ही पड़ेगा। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि शुक्र गोचर से 3 राशियां ऐसी हैं जिन्हें सर्वाधिक लाभ मिलने की संभावना है। आइए जानते हैं किन-किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ।

HIGHLIGHTS

  1. 07 जुलाई को प्रेम, सौन्दर्य इत्यादि के कारक ग्रह शुक्र सिंह राशि में गोचर करेंगे।
  2. शुक्र गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक ही पड़ेगा।
  3. शुक्र गोचर से 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके भाग्य भी चमकने वाली है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रह एक अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रकार से पड़ता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, 07 जुलाई को प्रेम, सौन्दर्य इत्यादि के कारक ग्रह शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, शुक्र उदय से कुछ राशियों को इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है और वहीं कुछ के लिए यह गोचर सामान्य रहेगा। ऐसे में शुक्र गोचर से 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके भाग्य भी चमकने वाली है। आइए जानते हैं, किन-किन राशियों को मिलेगा शुक्र गोचर से लाभ?

वृषभ राशि

धूकर गोचर का सकारात्मक प्रभाव वृषभ राशि के जातकों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ सकता है। इस दौरान भाग्य का साथ ही मिलेगा और घर-परिवार में खुशियां आएंगी। इस अवधि में वाहन या अन्य चल-अचल सम्पत्ति की खरीदारी कर सकते हैं। आय के नए स्रोत भी प्राप्त हो सकते हैं।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर शुभ साबित हो सकता है। इस दौरान आर्थिक क्षेत्र में सुधर होगा और आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें भी इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है। आत्मविश्वास में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं, जिससे कई प्रकार के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है।

कन्या राशि

शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से कन्या राशि के जातकों के लिए लाभ मिल सकता है। इस दौरान विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं। घर पर माहौल खुशनुमा रहेगा। विदेश में चल रहे व्यापार से जातकों को लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। लंबे समय से रुके हुए काम पर पैसा खर्च हो सकता है, लेकिन इससे मन प्रसन्न होगा।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency