Meta अपनी पहली स्मार्टवॉच को लॉन्च करने की बना रही योजना, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

 Facebook ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म के नए नाम का ऐलान किया है। इसके बाद ही से ही कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि मेटा जल्द ही अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकती है। साथ ही कई फोटो भी लीक हुई हैं। इनमें स्मार्टवॉच को सामने से देखा जा सकता है। लेकिन कंपनी ने अभी तक स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटा की अपकमिंग स्मार्टवॉच को Ray-Ban ग्लास के ऐप में देखा गया है। हालांकि, इससे स्मार्टवॉच के फीचर की जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि Ray-Ban स्मार्ट ग्लास को कई महीनों पहले लॉन्च किया गया है। इसमें इन-बिल्ट कैमरे दिए गए हैं, जिनके जरिए वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

लीक फोटो को देखें तो मेटा की स्मार्टवॉच में राउंड कॉर्नर के साथ चौकोर डायल दिया गया है, जिसका लुक ऐप्पल वॉच से काफी हद तक मिलता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें नॉच स्क्रीन दी गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि वॉच में कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप ट्रैकर के साथ-साथ स्पोर्ट्स मोड और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह वॉच एंड्राइड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी।

2022 में लॉन्च हो सकती है स्मार्टवॉच

रिपोर्ट के अनुसार, मेटा अपनी पहली स्मार्टवॉच को 2022 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने लॉन्चिंग को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है। कनेक्ट कॉन्फ्रेंस के दौरान मार्क जुकरबर्ग ने 2022 में लॉन्च होने वाले हार्डवेयर की बात की थी। ऐसे में कयास लगाएं जा रहे हैं कि मेटा स्मार्टवॉच को सबसे पहले ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टवॉच का मुकाबला इलेक्ट्रॉनिक बाजार में ऐप्पल की वॉच से होगा।

Related Articles

Back to top button