नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए 5 सितंबर तक च्वॉइस फिलिंग, जानिए कब आएगा रिजल्ट

राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा यूजी काउंसलिंग (NEET UG 2023) के तीसरे राउंड के लिए पंजीकरण विंडो आज दोपहर 12 बजे बंद हो चुकी है। एमबीबीएस, बीडीएस कार्यक्रमों में अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों पर प्रवेश पाने के इच्छुक पंजीकृत उम्मीदवारों के पास च्वॉइस फिलिंग के लिए कल, यानी 5 सितंबर तक का समय है। संबंधित अन्य काम की जानकारी नीचे पढ़ें।

तीसरे राउंड का कार्यक्रम

नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड 3 के लिए विकल्प भरना 5 सितंबर को समाप्त होगा। सीट आवंटन की प्रक्रिया 6 सितंबर से 7 सितंबर के बीच की जाएगी। एमसीसी 8 सितंबर को नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम घोषित करेगा।

ऐसे करें पंजीकरण

  • आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाएं।
  • यूजी मेडिकल टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर लें।

नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 का शेड्यूल

काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए पंजीकरण की शुरूआत 31 अगस्त को हुई थी। रजिस्ट्रेशन करने की समय सीमा आज दोपहर 12 बजे तक थी। च्वॉइस फिलिंग 1 से 5 सितंबर तक खुली है। सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 6 से 7 सितंबर के बीच होगी। रिजल्ट 8 सितंबर को आएगा। डॉक्यूमेंट अपलोडिंग 9 सितंबर को होगी। इसके बाद आवंटित उम्मीदवारों को 10 से 18 सितंबर के बीच रिपोर्टिंग करनी होगी। आगे की प्रक्रिया 19 और 20 सितंबर को होगी।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency