उत्तर प्रदेश में मानसून हुआ फिर सक्रिय, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

उत्तर प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो चुका है। मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की है। मौसम विभाग ने सूबे के 26 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 50 से अधिक जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश होने की आशंका जाहिर की है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम से फिर करवट ली है।

बता दें कि यूपी के कानपुर, लखनऊ, आगरा, अयोध्‍या, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी समेत कई ज‍िलों में शनिवार की सुबह से ही झमाझम बार‍िश हो रही है। मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो दानिश के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो अगले दो दिनों तक सक्रिय रहेगा। जिसके चलते प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

वहीं, मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है उसमें अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, बहराइच, बाराबंकी, बस्ती, सुल्तानपुर, गोंडा, श्रावस्ती, रायबरेली, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर सहित आसपास के जिले शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency