755वें सालाना उर्स में पाकिस्तानी जायरीनों को क्या भेंट किया गया ? देखिये
रूड़की के पिरान कलियर में चल रहे साबिर पाक के 755वें सालाना उर्स में पाकिस्तान से जियारत करने 107 जायरीनों का जत्था पहुँचा था।
रूड़की के पिरान कलियर में चल रहे साबिर पाक के 755वें सालाना उर्स में पाकिस्तान से जियारत करने 107 जायरीनों का जत्था पहुँचा था। वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने पाकिस्तानी जायरीनों को गंगाजल, श्रीमद भागवत गीता व रुद्राक्ष की माला भेंट की है।
शादाब शम्स ने कहा कि हमारे द्वारा दी गयी भेंट पाकिस्तानी जायरीन सम्मान के साथ लेकर जायेगे और वहाँ मंदिरों में पहुचायेंगे। ऐसा वादा पाकिस्तानी जायरीनों ने किया है।आज पाकिस्तानी जायरीन अपने वतन पाकिस्तान को वापस लौटेंगे।