जेल में भी अनूठी रामलीला, मुस्लिम कलाकार भी बढ़-चढ़कर ले रहें हिस्सा!
नवरात्र पर्व के दौरान देशभर में रामलीलाओं की धूम है। हरिद्वार की जिला जेल में भी अपनी तरह की अनूठी रामलीला चल रही है। यहां के कैदी ही रामलीला के सभी पत्रों को निभा रहे हैं। खास बात ये है कि इस रामलीला में हिंदू ही नहीं बल्कि दूसरे धर्म के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
हरिद्वार जिला कारागार का नजारा इन दिनों बिल्कुल जुदा है। नवरात्र के पावन दिनों में जेल में भी रामलीला चल रही है। यहां जेल के कैदी ही राम, लक्ष्मण, सीता समेत रामलीला के अन्य सभी पात्रों को बखूबी ना सिर्फ निभा रहे हैं बल्कि उससे प्रेरणा भी ले रहे हैं। वहीं अन्य कैदी बैठकर रामलीला के मनोरंजन का लुत्फ भी ले रहे हैं।
जेल के नेगेटिव माहौल को पॉजिटिव बनाने के उद्देश से यहां पिछले 3 सालों से रामलीला भी कराई जा रही है। जेल अधीक्षक के मुताबिक सभी बंदी पूरे उत्साह से बढ़-चढ़कर रामलीला का मंचन करते हैं। खास बात ये है कि सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि कुछ मुस्लिम कलाकार भी रामलीला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।