जालंधर में इंसानियत शर्मसार करती घटना… पढ़े पूरी खबर
फगवाड़ा से दोहता अपनी नानी के संस्कार में शामिल होने जालंधर स्थित हरनामदासपुरा श्मनानघाट आया और कार खड़ी करने को लेकर मकान मालिक ने अपने परिजनों के साथ उससे विवाद किया। इसके बाद मकान मालिक ने अपने बेटों सहित दोहता पर हमला कर उसका सिर फोड़ डाला। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया और खून से सनी हालत में पारस बाली पुत्र राकेश बाली निवासी न्यू पटेल नगर फगवाड़ा को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल ने अपनी एम.एल.आर कटवाकर थाना 2 की पुलिस को शिकायत दी।
घायल पारस ने बताया कि नानी तारा देवी का संस्कार करने के दौरान उसने अपनी कार गली में एक घर के आगे कुछ खड़ी की। जैसे ही वह संस्कार के बाद वापस कार स्टार्ट करने लगा तो व्यक्ति ने अपने बेटों सहित मिलकर उसके सिर पर लोहे की राड से हमला किया। सिविल अस्पताल घायल के साथ आए लोगों का कहना था कि यह घटना शर्मनाक है क्योंकि अपनी नानी के संस्कार के बाद उसके दोहते पर हमला किया गया, यह इंसानियत नहीं है। वहीं एस.एच.ओ. गुरप्रीत सिंह का कहना है कि घायल के बयान दर्ज करने के बाद बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।