दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 14 नवंबर से, जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम भी नजदीक

दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) (महिला पुरुष) परीक्षा-2023 तथा CAPFs SSF कॉन्स्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन एवं NCB सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है। साथ ही CAPFs और SSF में कॉन्स्टेबल (जीडी) असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) तथा NCB में सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 की तिथियों की भी घोषणा हो गई।

एसएससी की दिल्ली पुलिस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किए तथा जीडी कॉन्स्टेबल 2024 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपेडट। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) (महिला, पुरुष) परीक्षा-2023 तथा CAPFs, SSF कॉन्स्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा वीरवार, 26 अक्टूबर 2023 को जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन 14, 15, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24, 28, 29, 30 नवंबर और 1, 2 व 3 दिसंबर 2023 को किया जाएगा।

जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम 20 फरवरी से
इसी प्रकार, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने विभिन्न अर्ध-सैनिक बलों CAPFs (BSF, CRPF, ITBP, CISF, SSB) और SSF में कॉन्स्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 की तिथियों की भी घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी तथा 1, 5, 6, 7, 11 व 12 मार्च 2024 को किया जाएगा।

जीडी कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन 24 नवंबर से
बता दें कि जहां दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 से 30 सितंबर 2023 तक पूरी हो चुकी है और अब नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाने वाली पहले चरण में लिखित परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई है, तो वहीं दूसरी ओर जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना अभी जारी नहीं की गई है। एसएससी के एग्जाम कैलेंडर 2023-24 के मुताबिक जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए अधिसूचना 24 नवंबर को जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जो कि 28 दिसंबर 2023 तक चलेगी। इसके बाद फर्स्ट राउंड में कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (सीबीई) का आयोजन फरवरी-मार्च 2024 में प्रस्तावित है, जिसकी निश्चित तारीखों का एलान एसएससी ने अब कर दिया है।

विभिन्न बलों के अनुसार कॉन्स्टेबल के पद
सीमा सुरक्षा बल (BSF full form) – कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF full form) – कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF full form) – कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
सशस्त्र सीमा बल (SSB full form) – कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP full form) – कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
असम राइफल्स (AR full form) – राइफलमैन (जनरल ड्यूटी)
सचिवालय सुरक्षा बल (SSF full form) – कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB full form) – सिपाही

Related Articles

Back to top button