उज्जैन आएंगे गृहमंत्री, महाकाल दर्शन के साथ करेंगे चुनाव प्रचार
उज्जैन संभाग की 29 सीटों को साधने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं । वह आमसभा को संबोधित करेंगे भाजपा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 अक्टूबर रविवार को शाम 6:45 पर उज्जैन पहुंचेंगे और महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने जाएंगे इसके बाद शाम को 7 : 30 बजे शाहिद पार्क पर आम सभा को संबोधित करेंगे।
मालवा क्षेत्र की 29 महत्वपूर्ण विधानसभा सीट हैं। उज्जैन को महत्वपूर्ण माना जाता है। केंद्रीय गृहमंत्री का पहले रोड शो का प्रोग्राम था लेकिन बाद में यह तय हुआ कि वह दोनों विधानसभा के मुख्य केंद्र पर एक सभा को संबोधित करेंगे। नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया सभा की तैयारी की जा रही है और इसके लिए बैठक भी आज होगी स्थान शाहिद पार्क पर तय कर दिया गया है। आम सभा के बाद अमित शाह संभागीय बैठक भी लेंगे और रात्रि विश्राम उज्जैन में ही करेंगे। इसके बाद वह सुबह उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना होंगे। अमित शाह का यह दो दिवसीय मध्य प्रदेश का दौरा है ।