सीएम योगी बोले- ‘राम मंदिर बनने के बाद दर्शन के लिए हर जिले से लाए जाएंगे श्रद्धालु’
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे दिव्य और भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मंदिर के गर्भगृह में अगले साल 22 जनवरी को भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। राम मंदिर का निर्माण 2025 तक पूर्ण होगा। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी घोषणा की है कि राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद प्रभु राम के दर्शन के लिए हर जिले से लोगों को अयोध्या लाया जाएगा और श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन कराए जाएगे।
मुख्यमंत्री योगी शनिवार को कानपुर में आयोजित परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर कहा कि राम मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद हर जिले से लोगों को प्रभु राम के दर्शन के लिए अयोध्या लाया जाएगा। अनुसूचित वर्ग के लोगों को आश्वस्त करते हुए सीएम बोले कि हम किसी का हाथ पकड़ते हैं तो उसे छोड़ते नहीं हैं, उन्हें सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का काम करते हैं। सीएम ने कहा कि पिछली सरकारें जाति, क्षेत्र, भाषा के आधार पर लोगों को बांटती थीं। सामाजिक ताने-बाने को तोड़ते हुए काम करती थीं, लेकिन भाजपा विकास की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के लोगों को देती है। बिना भेदभाव किए लोगों को राम मंदिर में बुलाया जाएगा।
22 जनवरी को होगा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा। इसमें पीएम मोदी भी मौजूद रहेगें। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे होगा। राम मंदिर में आने वाले मेहमानों के लिए रहने की भी खास व्यवस्था की जाएगी। शहर के अधिकांश होटल और धर्मशाला के कमरे फुल हो गए हैं। 20 से 24 जनवरी यानी 5 दिन के लिए कमरे बुक हैं। होटल और धर्मशालाओं से जुड़े लोगों का कहना है कि अयोध्या में करीब 4000 कमरे बुक हो चुके हैं। मेहमानों को ठहराने के लिए कुंभ की तर्ज पर हाईटेक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी का निर्माण हो रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत देश विदेश के तमाम संत धर्म आचार्य मौजूद रहेंगे।