नीता अंबानी को मिला ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड, बोली- महिलाओं को सशक्त बनाना जरुरी

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी को ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) द्वारा दिल्ली में आयोजित एक समारोह में फोरम के अध्यक्ष जॉन चैंबर्स ने नीता अंबानी को अवार्ड दिया। कार्यक्रम में भारत सरकार के शीर्ष अधिकारी और बिजनेस लीडर्स शामिल थे।

महिलाओं को सशक्त बनाना दिल के बेहद करीब
ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड के बाद नीता अंबानी ने कहा, “मैं यह पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं…रिलायंस फाउंडेशन के रूप में हम भारत में 75 मिलियन लोगों तक पहुंच चुके हैं और जो चीज मेरे दिल के सबसे करीब है, वह है महिलाओं को सशक्त बनाना, उन्हें शिक्षित करना।”

40 साल के बाद भारत में ओलंपिक आंदोलन
नीता अंबानी ने कहा, देश के छोटे बच्चे, सभी के लिए शिक्षा और खेल की सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, प्रत्येक बच्चे को खेलने का अधिकार और सीखने का अधिकार होना चाहिए। नीता अंबानी ने कहा, “हम 40 साल के अंतराल के बाद ओलंपिक आंदोलन को अपने देश में वापस लाए…आईओसी ने क्रिकेट को ओलंपिक खेल बना दिया।”

क्रिकेट, अमेरिका और ओलंपिक
उन्होंने कहा कि 128 साल बाद क्रिकेट ओलंपिक में शामिल किया जा रहा है। अमेरिका के लॉस एंजल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक में क्रिकेट भी खेला जाएगा। जिस तरह भारत क्रिकेट को अमेरिका तक ले जा रहा है, हम भारत में बेसबॉल ला सकते हैं… खेलों का आदान-प्रदान सपनों और दोस्ती का आदान-प्रदान है। यह दृढ़ता और लचीलेपन दोनों की कहानी है।

सायना नेहवाल भी रहीं मौजूद
लीडरशिप अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान मंच पर नीता अंबानी के साथ युवा बैडमिंटन सनसनी सायना नेहवाल भी मौजूद रहीं। बता दें कि भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों में सायना का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। इनके बाद अब पीवी सिंधु समेत कई युवा हैं जो युवा महिला खिलाड़ियों को प्रेरित कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency