यूपी: छठ पूजा पर कक्षा आठ तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

छठ पूजा पर कल वाराणसी में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। वाराणसी जिलाधिकारी ने बताया कि कल कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूल छठ को देखते हुए बंद रहेंगे। 

इससे पहले कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा के दिन 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि जिन जिलों में छठ का पर्व बड़े स्तर पर मनाया जाता है, उन जिलों में जिलाधिकारी छठ पर स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित कर सकते हैं। इसी तरह कार्तिक मास में विभिन्न जिलों में बड़े मेले आयोजित किए जाते हैं। इन जिलों में संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने सोमवार रात वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए थे।

कार्तिक मास में अयोध्या में होनी वाली 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा के मार्ग की साफ-सफाई के साथ ही परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा, प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य जनसुविधाओं की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली का आयोजन किया जाता है। यह एक बड़ा आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। काशी के महत्व को देखते हुए देव दीपावली पर विशेष सतर्कता बरती जाए। साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ मेलों में पब्लिक एडेªस सिस्टम के माध्यम से कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में जागरूकता की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पर्वों और मेलों  को देखते हुए पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त एवं आईजी रेंज अथवा डीआईजी रेंज द्वारा नियमित समीक्षा की जाए।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency