Poco X6 Pro 5G:67W टर्बो चार्जिंग और 64MP ट्रिपल कैमरा वाला फोन मिलेगा सस्ता

पोको ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में Poco X6 Series लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने Poco X6 Pro 5G फोन को पेश किया है। पोको का यह फोन पहला ऐसा डिवाइस है जिसे MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है। कल इस फोन की पहली सेल लाइव होने जा रही है।

पोको का यह फोन पहला ऐसा डिवाइस है जिसे MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है। कल इस फोन की पहली सेल लाइव होने जा रही है।

अगर आप भी एक नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस फोन की सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल सकते हैं-

Poco X6 Pro 5G की खूबियां

  • Poco X6 Pro 5G को कंपनी Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर के साथ पेश करती है।
  • Poco X6 Pro 5G को कंपनी 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ लाया गया है।
  • पोको के इस फोन में यूजर को 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर बैक कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • Poco X6 Pro 5G को कंपनी 8GB/12GB रैम ऑप्शन के साथ पेश करती है। इसके साथ ही फोन को आप 256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
  • पोको का यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

Poco X6 Pro 5G की कीमत

पोको के इस फोन को पहली सेल में कम कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। फोन को 24,999 रुपये के शुरुआती दाम के साथ खरीद सकेंगे। इस फोन की पहली सेल कल यानी 16 जनवरी को फ्लिपकार्ट पर लाइव होगी।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency