अयोध्या के साथ साथ आसपास के जिलों का बदलने लगा स्वरूप

अयोध्या में 500 साल बाद 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम विराजने जा रहे हैं, इसके लिए अयोध्या के साथ साथ आसपास के जिलों का स्वरूप बदलने लगा है, अयोध्या से दक्षिण राजमार्ग पर बसे प्रतापगढ़ जिले को भी सजाया जा रहा है, चौराहों व खंबो को रंगा जा रहा है, सड़कें दुरुस्त की जा रही है, बिजली के पोल की रंगाई के साथ उसमे झालर व श्री राम की तस्वीर लगाई जा रही है।

सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण को एनएच के अधिकारी खाली करवा रहे हैं। 18 जनवरी को भगवान श्रीराम की चरण पादुका इस जिले से होकर गुजरेगी। इसके लिए देलहुपुर से लेकर कोहडौर बॉर्डर पर भव्य स्वागत द्वार बनाया जा रहा है और वहीं सड़को पर हुए अवैध अतिक्रमण को भी हटवाकर साफ सफाई करवाई जा रही है जिससे दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।

डीएम संजीव रंजन व एसपी सतपाल अंतिल चरण पादुका के आगमन को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच बैठक कर जायजा ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency