पंजाब के कई जिलों हल्की बारिश, जानें आगे का मौसम

पिछले एक महीने से कोहरे और सूखी ठंड की मार झेल रहे पंजाब के लोगों के लिए आसमान से राहत बरसी है। दरअसल, राज्य के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबादी हुई। वर्षा का यह क्रम 3 फरवरी तक चलेगा।

यह वर्षा कोहरे और ड्राई कोल्ड से राहत दिलाएगी। कोहरा जो पिछले एक महीने से पंजाब के वातावरण में जमकर बैठा है, वह वर्ष में धूल जाएगा। जनवरी में चल रहे वर्षा के सूखे को भी खत्म करेगा। वर्षा से गेहूं से लेकर दूसरी सभी फसलों को लाभ होगा।

वहीं हिमचल के अटल टनल रोहतांग के नार्थ व साऊथ पोर्टल में मंगलवार दोपहर के बाद ताजा हिमपात हुआ। पालमपुर और धर्मशाला आसपास भी देर शाम हल्की बूंदाबांदी हुई। लंबे इंतजार के बाद चंबा के ऊंचे पहाड़ों में बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली।

Exit mobile version