10वीं-12वीं के परीक्षाओं को लेकर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किए निर्देश
लुधियाना: 13 फरवरी से शुरू हो रही पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इस श्रृंखला में बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें कहा गया है कि 10वीं और 12वीं परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्रों को स्कूल प्रिंसिपल-कम-केंद्र कंट्रोलर को सौंपकर बैंकों की सेफ कस्टडी में रखा जाएगा।
यही नहीं बोर्ड ने साफ कह दिया है कि अगर किसी स्कूल में परीक्षार्थियों को बिठाने के लिए फर्नीचर की कमी है तो उसे परीक्षाओं से पहले अपने स्तर पर पूरा कर लिया जाए। वहीं परीक्षार्थियों को भी परीक्षा से 1 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने की हिदायत की गई है। पत्र में सभी डी.ई.ओज को निर्देश दिए गए हैं कि सभी प्रिंसिपल- कम-केंद्र कंट्रोलर को निर्देशित किया जाए कि प्रश्न पत्र अंकित तिथियों के अनुसार प्राप्त हो । इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए कई गाईडलाईस भी जारी की हैं जिसमें कहा गया है कि कोविड 19 के संबंध में पंजाब सरकारद्वारा जारी गाईडलाईस का पालन किया जाए।
वहीं बोर्ड ने साफ कर दिया है कि सेंटर की हरेक कक्षा में 30 परीक्षार्थियों के आधार पर ही सीटिंग प्लान तैयार किया जाए और ऐसी व्यवस्था की जाए कि एक से अधिक परीक्षार्थी वॉशरूम में न जाएं। प्रश्नपत्र को केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी केंद्र कंट्रोलर की तय कर दी गई है। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा केंद्र में सुपरिटेंडेंट एवं डिप्टी सुपरिटेंडेंट की तैनाती डीईओ द्वारा भेजे गये पैनल से की जायेगी। निगरानी करने वाला स्टाफ संबंधित स्कूल से होगा। यदि किसी परीक्षा केन्द्र में स्टाफ फर्नीचर की कमी है तो उसे परीक्षाओं से पहले पूरा किया जाये। कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना जरूरी है।