बदला मौसम : यूपी में आज और कल होगी बारिश!
दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड के साथ मौसम में बदलाव आ रहा है. दिल्ली में पिछले दो दिनों से बारिश ने मौसम को काफी बदल रखा है. हालांकि मौसम का मिजाज बदलने के बाद भी दिन में धूप निकल आती है.वहीं यूपी में आज से अगले दो दिन तक बारिश के आसार है. राजधानी लखनऊ के साथ गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, 7 फरवरी से मौसम के साफ होने की संभावना है.पर घना कोहरा रहने के आसार है.
मौसम खराब की वजह से उड़ानें निरस्त…
इसके अलावा मौसम खराब होने के चलते शुक्रवार को अमौसी एयरपोर्ट की करीब 12 उड़ानें निरस्त कर दी गईं थी. वहीं, दर्जनभर से अधिक विमान देरी के शिकार हुए.