फरवरी में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक,चेक करें पूरी लिस्ट

डिजिटल समय में बैंकिंग काम भी अब फोन की मदद से निपटाए जा रहे हैं। हालांकि अभी भी ऐसे बहुत से काम हैं जिनके लिए ग्राहकों को बैंक ब्रांच में विजिट करने की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी बैंकिंग काम के लिए इस महीने घर से बाहर निकलने वाले हैं तो बैंक छुट्टियों की यह लिस्ट आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है।

डिजिटल समय में बैंकिंग काम भी अब फोन की मदद से निपटाए जा रहे हैं। हालांकि, अभी भी ऐसे बहुत से काम हैं जिनके लिए ग्राहकों को बैंक ब्रांच में विजिट करने की जरूरत पड़ती है।

अगर आप भी बैंकिंग काम के लिए इस महीने घर से बाहर निकलने वाले हैं तो बैंक छुट्टियों की यह लिस्ट आपके लिए और भी जरूरी हो जाती है।

आरबीआई की वेबसाइट पर चेक करें बैंक हॉलिडे

दरअसल, इस महीने फरवरी में पूरे 11 दिन  बंद रहने वाले हैं। ऐसे में आप इस लिस्ट को चेक कर अपना बैंकिंग काम निपटा सकते हैं।

बता दें, ग्राहकों की सुविधा के लिए देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर हर महीने बैंक होलिडे की लिस्ट अपडेट करता है।

आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौकों पर बैंक बंद रहेंगे-

फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 4 फरवरी 2024: रविवार की छुट्टी
  • 10 फरवरी 2024: महीने के दूसरे शनिवार और लोसर त्योहार की छुट्टी
  • 11 फरवरी 2024: रविवार की छुट्टी
  • 14 फरवरी 2024: बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा की वजह से कोलकाता, अगरतला, भुवनेश्रर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 फरवरी 2024:लुइ-नगाई-नी की वजह से इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे
  • 19 फरवरी 2024: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर बेलापुर, नागपुर और मुंबई में बैंक बंद रहेंगे।
  • 20 फरवरी 2024: राज्य दिवस की वजह से ईटानगर और अइज़ोल में बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 फरवरी 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 फरवरी 2024: न्योकुम की वजह से ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
T20: भारत का क्लीन स्वीप जानिये कितने खतरनाक हैं कबूतर। शतपावली: स्वस्थ रहने का एक आसान उपाय भारतीय मौसम की ALERT कलर कोडिंग In Uttar Pradesh Call in Emergency